एक 55 वर्षीय महिला में भी पाया गया कोरोना पॉजिटिव, महिला है मथुरा में एडमिट

आगरा बिग ब्रेकिंग,


एक 55 वर्षीय महिला में भी पाया गया कोरोना पॉजिटिव, महिला है मथुरा में एडमिट,


मथुरा के खाते में जुड़ेगी महिला की रिपोर्ट, 


महिला का आगरा के एक निजी अस्पताल में हुआ था इलाज , उसके बाद परिजन ले गए थे मथुरा,


मथुरा में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आगरा के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप,


आगरा के भगवान टॉकीज पर है स्थित पारस हॉस्पिटल, ऐतिहातन आगरा स्वास्थ्य विभाग पहुचा अस्पताल, 


अस्पताल को किया गया आइसोलेट, स्टाफ का किया जा रहा परीक्षण, 


किडनी की परेशानी से पीड़ित महिला का  आगरा में  निजी हॉस्पिटल में हुया है इलाज,


आगरा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मंटोला इलाके की रहने बाली है महिला,


दो दिन पहले मथुरा के नामी हॉस्पिटल में की गई थी शिफ्ट,


पोसिटिव की सूचना से  हॉ स्पिटल स्टाफ और डॉक्टरों में मचा हड़कंप,


Popular posts
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आगामी 1 वर्ष तक अपने वेतन का 30% अंश स्वेच्छा से कम लेने का निर्णय लिया है
मेयर गौरव गोयल ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी अनमोल विद्या है,जो व्यक्ति को ऊंचाइयों पर ले जाती है।शिक्षा प्राप्त करने के लिए बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए
जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी के द्वारा गांव बेहड़ी बधाई होशियारपुर व आखलौर में गरीबों मजदूरों व जरूरतमंदों मैं लगातार राशन किट वितरण की जा रही है
जिला प्रशासन ने 25 इलाके किए   रेड ज़ोन घोषित