जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी के द्वारा गांव बेहड़ी बधाई होशियारपुर व आखलौर में गरीबों मजदूरों व जरूरतमंदों मैं लगातार राशन किट वितरण की जा रही है

 


जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी के द्वारा गांव बेहड़ी बधाई होशियारपुर व आखलौर में गरीबों मजदूरों व जरूरतमंदों मैं लगातार राशन किट वितरण की जा रही है


पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने रोहाना क्षेत्रवासियों के लिए जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी  को सैनिटाइजर मशीन भेंट की


जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी  ने सभी क्षेत्र के ग्राम प्रधानों से अपील की अपने गांव में बार-बार दवाई छिड़काव कराए गली  मोहल्ले में चूना कली डलवाए ओर सेनेटाइजर  कराए



चरथावल ब्लॉक क्षेत्र के बधाई होशियारपुर मे ग्राम प्रधान लोकेंद्र चौधरी के आवास पर जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी ने गरीबों मजदूरों वह जरूरतमंदों  को राशन किट वितरण की वही बीजेपी रोहाना मंडल अध्यक्ष अशोक धीमान व आखलौर ग्राम प्रधान विजय त्यागी, प्रवेश त्यागी आदि लोग मोजूद रहे


Popular posts
एक 55 वर्षीय महिला में भी पाया गया कोरोना पॉजिटिव, महिला है मथुरा में एडमिट
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आगामी 1 वर्ष तक अपने वेतन का 30% अंश स्वेच्छा से कम लेने का निर्णय लिया है
मेयर गौरव गोयल ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी अनमोल विद्या है,जो व्यक्ति को ऊंचाइयों पर ले जाती है।शिक्षा प्राप्त करने के लिए बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए
जिला प्रशासन ने 25 इलाके किए   रेड ज़ोन घोषित