उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आगामी 1 वर्ष तक अपने वेतन का 30% अंश स्वेच्छा से कम लेने का निर्णय लिया है

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आगामी 1 वर्ष तक अपने वेतन का 30% अंश स्वेच्छा से कम लेने का निर्णय लिया है। इस संबंध में राष्ट्रपति को भेजे गए अपने पत्र में राज्यपाल ने कहा है कि आज पूरा विश्व कोविड-19 की वैश्विक महामारी के दौर से गुजर रहा है। केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार भी इस गंभीर बीमारी की रोकथाम के लिए दिन-रात प्रयासरत है ।विभिन्न मंत्रियों, उद्यमियों ,सरकारी एवं सामाजिक संगठनों द्वारा राज्य सरकार को आर्थिक सहयोग के साथ ही जरूरतमंदों को अनाज एवं भोजन आदि की व्यवस्था में भी सहयोग किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर उन्होंने यह निर्णय लिया है। इसके अलावा  राज्यपाल ने समाज के सक्षम वर्ग काआह्वान किया है कि वे भी जरूरतमंद को सहायता प्रदान करें।।


Popular posts
एक 55 वर्षीय महिला में भी पाया गया कोरोना पॉजिटिव, महिला है मथुरा में एडमिट
मेयर गौरव गोयल ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी अनमोल विद्या है,जो व्यक्ति को ऊंचाइयों पर ले जाती है।शिक्षा प्राप्त करने के लिए बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए
जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी के द्वारा गांव बेहड़ी बधाई होशियारपुर व आखलौर में गरीबों मजदूरों व जरूरतमंदों मैं लगातार राशन किट वितरण की जा रही है
जिला प्रशासन ने 25 इलाके किए   रेड ज़ोन घोषित